वीडियो : रोजगार की बात मत करो , सरकार के मुखिया पहले ही पकौड़े तलने के लिए कह चुके हैं
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तर प्रदेश ( UP ) - सरकार का लक्ष्य है कि भारत देश में 2030 तक शून्य गरीबी , शून्य भुखमरी और बेहतर शिक्षा होगी । लेकिन क्या आपको लगता है कि , इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार उस रफ्तार से काम कर रही है । खास बातचीत का वीडियो लिंक खबर के अंत में दिया गया है । क्या वाकई देश में दो अलग शिक्षा निति चलती हैं ? आंखिर क्यों नौजवानों के चहरे पर दिखती है मायूसी ? 2030 का भारत मिशन के तहत उत्तराखंड हिंदी समाचार के माध्यम से समाजवादी पार्टी के एक कद्दावर नेता ने भारत में भूख , गरीबी , शिक्षा , बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है ।ख़ास बातचीत का वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/XJfsKDwtyx4?si=pb7yuX6jJATeDW4n