यहां बेख़ौफ चल रहा है अवैध खनन का खेल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के रामनगर स्थित कोसी नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बेख़ौफ चल रहा है । यहां खनन माफिया ने कुमेरिया के पास एक रिजॉर्ट निर्माण के लिए कोसी नदी क्षेत्र के जेसीबी से खुदवा दिया है । माफिया इतना बेख़ौफ था कि न उसे प्रशासन का डर था और ना ही कोसी नदी की चिंता । यहां कई दिनों से कोसी नदी को जेसीबी से खोदा जा रहा है । बताया जा रहा है , यहां हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था । जिसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया था ।कई दिनों से चल रहा है खनन का खेल -
ग्रामीण बता रहे हैं , यहां अवैध खनन का खेल कई दिनों से बेख़ौफ चल रहा है । रामनगर और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर कोसी नदी में रात होते ही खनन माफिया और अधिक सक्रिय हो जाते हैं । दिन भर अवैध खनन इकट्ठा कर रात में इसे ठिकाने लगाने के लिए रातभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है । मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर वन प्रभाग जोन में चल रहे इस अवैध खनन के खेल पर आंखिर क्यों कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है ? अभी तक टीम ने सिर्फ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है ।अजब - गजब : सीमा विवाद में उलझे अधिकारी तो जेसीबी लेकर रफूचक्कर हुआ चालाक चालक -
यहां वीडियो वायरल होने के बाद रामनगर वन प्रभाग और अल्मोड़ा वन प्रभाग के अधिकारी सीमा विवाद में उलझे रहे । इस सीमा विवाद में जेसीबी चालक मौका पाकर रफूचक्कर हो गया । बताया जा रहा है , वन विभाग की टीम अब तक जेसीबी को नहीं खोज पाई है ।