मान्यता : यहां निःसंतान को मिलता है संतान सुख का आशीर्वाद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
मान्यता : यहाँ निःसंतान को मिलता है संतान सुख का आशीर्वाद
---------------------------------
रिपोर्ट - uttarakhandhindisamachar.com
उत्तराखंड के कण - कण में देवी - देवताओं का वास माना जाता है इसीलिए उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है । मान्यता है कुमाऊं के चम्पावत जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा देवी मंदिर स्थित है जहां निःसंतान दंपत्ति को संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है।
यहाँ प्रवेश द्वार से मंदिर स्थल तक 200 मीटर की दूरी सीढ़ियों से तय की जाती है । घने बांज के जंगलों के बीच बसे इस मंदिर के विषय में यह मान्यता है कि मां भगवती यहां झूला झूलती हैं । पूरी जानकारी औऱ वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया वीडियो जरूर देखें ।