मौत : जैकेट से उपजा विवाद बना मौत का कारण
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के हल्द्वानी में दो बहनों में जैकेट को लेकर विवाद हो गया । ये विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ी बहन फांसी के फंदे में झूल गई । मिली जानकारी के मुताबिक , शादी की सालगिरह में दो बहनों में जैकेट पहनने को लेकर विवाद हो गया । विवाद में बड़ी बहन को मां ने थप्पड़ मार दिया । थप्पड़ से आहत होकर बड़ी बहन ने फांसी लगा ली । हल्द्वानी के नारायननगर कुसुमखेड़ा बिठौरिया नम्बर 1 में रहने वाली कमला देवी अपने पति से अलग होकर अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है । जिनमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है । बुधवार को बड़ी बेटी की सालगिरह थी । सालगिरह में शामिल होने के लिए कमला देवी अपनी सबसे छोटी बेटी करिश्मा के साथ जाने वाली थी ।जैकेट से उपजा विवाद बन गया मौत का कारण -
बताया जा रहा है , जाने से पहले करिश्मा ने बड़ी बहन प्रिया की जैकेट पहन ली । इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया । दोनों बहनों को झगड़ता देख मां ने 17 वर्षीय बेटी प्रिया को थप्पड़ मार दिया । जिसके बाद प्रिया रोते हुए अपने कमरे में चली गई और कमला देवी अपनी छोटी बेटी के साथ सालगिरह कार्यक्रम में चली गई । दोनों रोडवेज स्टेशन पहुंचे ही थे कि उन्हें फोन पर बेटी के फांसी लगाने की सूचना मिली । प्रिया को पड़ोसी आनन - फानन में अस्पताल ले गए , लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । प्रिया की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो - रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और इस मामले की जांच कर रही है ।