हादसा : रील बनाने का चस्का बना मौत की वजह
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
गुजरात - रील बनाने का शौक कभी - कभी खतरनाक साबित हो सकता है । ऐसा ही मामला आया है गुजरात के अहमदाबाद से । यहां तीन दोस्त अपनी स्कॉर्पियो कार के साथ रील बना रहे थे । लेकिन अचानक कार नहर में गिर गई और तीनों दोस्त तेज बहाव में बह गए । दो के शव मिल चुके हैं , जबकि एक अब भी लापता है । ट्रैफिक पुलिस के अनुसार - यक्ष , यश और कृष नामक तीन दोस्त स्कॉर्पियो लेकर फतेवाड़ी नहर पहुंचे थे । उनके साथ चार और दोस्त - हृदय , ध्रुव , ऋतायु और विराज सिंह भी थे । सभी दोस्त मिलकर कार और खुद की रील बना रहे थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यश स्कॉर्पियो चला रहा था और वह यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहा था । इसी बीच गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नहर में जा गिरी । तीनों दोस्त किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे , लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया । विराजसिंह ने बताया कि जैसे ही गाड़ी नहर में गिरी , तो बाकी दोस्तों और आसपास के लोगों ने रस्सी फेंककर उन्हें बचाने की कोशिस की । लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि , तीनों को नहीं बचाया जा सका । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची । रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद किसी को नहीं बचाया जा सका । दूसरे दिन सुबह यक्ष और यश के शव शास्त्री ब्रिज के पास मिले जबकि कृष अभी भी लापता है ।