यहां , बेख़ौफ चल रहा था खनन का खेल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के गौला नदी में बेख़ौफ़ धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल चल रहा था । सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किए हैं । बताया जा रहा है , इस दौरान खनन माफिया भागने में सफल रहा , जिसकी तलाश जारी है । डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पंवार के मुताबिक खनन माफिया गौला नदी में जेसीबी डालकर खनन का प्रयास कर रहे थे । मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है और बिना नम्बर प्लेट की एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या UK06CB6371 , UK06CA6630 को खनन करते हुए मौके से पकड़ा है । इस मामले में अब अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । वन विभाग का कहना है - वन अधिनियम की अनदेखी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा ।