दुःखद : सुहागरात पर नव दंपत्ति की संदिग्ध मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तर प्रदेश ( UP) - से एक दुःखद खबर सामने आ रही है । यहां अयोध्या के थाना कैंट क्षेत्र में सहादतगंज मुरावन टोला में नवविवाहित जोड़े की सुहागरात को संदिग्ध मौत हो गई । बताया जा रहा है , पति का शव फंदे से लटका मिला जबकि पत्नी का शव बिस्तर में पड़ा मिला । अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । सहादतगंज के मुरावन निवासी 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र भग्गन सिंह की 7 मार्च को मोहलिया मौजा डीली सरैया थाना खंडासा निवासी 24 वर्षीय शिवानी पुत्री मंतूराम के साथ हुई थी । बारात 8 मार्च को वापस आ गई थी । रविवार की शाम प्रीतभोज था , जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही थी । रविवार सुबह जब प्रदीप नहीं उठा तो नवदम्पत्ति का दरवाजा खटखटाया गया । दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोगों को किसी अनहोनी का शक हुआ । सुबह करीब 8 बजे कमरे के खिड़की की जाली तोड़ी गई तो प्रदीप गमछे के सहारे पंखे से लटका मिला और पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था । जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो - रोकर बुरा हाल है ।