खुलासा : जानिए क्यों मारी थी युवक को गोली ?
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के हल्द्वानी शहर में बीते रोज एक गोलीकांड की खबर सामने आई थी । अब हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में हुए गोलीकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से बसानी क्षेत्र , थाना मुखानी से आरोपी को दबोचा लिया है ।जानिए , क्यों मारी गई थी गोली -
बताया जा रहा है , गोलीकांड की घटना राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दी गई थी । जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि , उसकी पत्नी के पिछले चुनाव में हारने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया । घटना 9 मार्च की है जब भोटिया पड़ाव स्थित जजी कोर्ट के पास एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली थी । मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी , सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत भारी पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था ।खंगाले गए हल्द्वानी के सीसीटीवी फुटेज -
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले , स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मुखबिरों को सक्रिय किया । पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे बसानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है , गिरफ्तार आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली , निवासी - बैलेजली लॉज , भोटिया पड़ाव , हल्द्वानी एक कुख्यात अपराधी है । उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास , बलवा , छेड़छाड़ और मारपीट सहित कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने उसके खिलाफ समय - समय पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है । गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा , एक जिंदा कारतूस और वाहन (UK04AL5092) बरामद किया है । एसएसपी नैनीताल ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम भी दिया है । इसके साथ - साथ पुलिस ने शहर में गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है , सुधर जाओ वरना जेल जाने के लिए तैयार रहो ।