हड़कंप : 70 गाड़ियों में 300 पुलिसकर्मी , उत्तराखंड पुलिस का उत्तर प्रदेश में एक्शन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( US Nagar ) - उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में उधम सिंह नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया । इस ऑपरेशन के चलते बरेली के नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है । सूत्रों के मुताबिक , बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र लंबे समय से नशा तस्करों का गढ़ बने हुए थे । उत्तराखंड में जब भी कोई बड़ा नशा तस्कर पकड़ा जाता , उसके तार इन्हीं इलाकों से जुड़े पाए जाते थे । इसे देखते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने इन माफियाओं पर शिकंजा कसने की योजना बनाई । रविवार रात करीब 300 पुलिसकर्मियों की टीम ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में इन इलाकों में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की ।25 लोग हिरासत में -
पुलिस ने इस ऑपरेशन में 25 लोगों को हिरासत में लिया है और बताया जा रहा है भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं । उत्तराखंड पुलिस की इस कार्यवाही से बरेली के नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है । पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी और किसी भी हालत में ड्रग्स माफियाओं को उत्तराखंड में पैर नहीं पसारने दिया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में नशा मुक्त अभियान को तेज किया गया है । उधम सिंह नगर पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से साफ हो गया है कि , तस्कर चाहे किसी भी राज्य में छिपे हों उत्तराखंड में उनके नेटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा । प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि , आने वाले दिनों में अन्य माफिया ठिकानों पर भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।बड़ी कार्यवाही की हो रही है सराहना -
उत्तराखंड पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही की लोग सराहना कर रहे हैं । लोगों का कहना है अगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा की तरह हर पुलिस अधिकारी एक्शन लेने लगेंगे तो नशे पर रोक लगाना संभव हो पाएगा ।छावनी में तब्दील हुई बरेली-
बरेली में स्मैक तस्करों का गढ़ कहे जाने वाले फतेहगंज पश्चिमी में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी के साथ 70 गाड़ियों में आए 300 पुलिसकर्मियों ने दबिश दी । जो मिला उसे गाड़ियों में ठूंस ले गए। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी बनाया । इस दौरान फतेहगंज पश्चिमी इलाका छावनी में तब्दील हो गया ।48 घरों को खंगाला -
70 गाड़ियों से तीन सौ पुलिसकर्मियों का काफिला फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में घुसा । उनके साथ महिला पुलिसकर्मी , दंगा नियंत्रण का सामान व घरों में घुसने के लिए सीढियां भी थी । फोर्स ने मोहल्ला सराय , नई बस्ती , अंसारी मोहल्ला में दबिश दी । यहां पुलिस ने 48 घरों में छापेमारी की ।नहीं दी जानकारी , भड़क सकता था आक्रोश - एसएसपी बरेली
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि उत्तराखंड के अधिकारियों ने कोई सूचना नहीं दी थी । मुख्यमंत्री व डीजीपी को जानकारी दी है । इस केकार्यवाही से जनाक्रोश भड़क जाता तो होली और ईद के त्योहार कराने में दिक्कत आ सकती थी ।