दर्दनाक : बाइक खाई में गिरी , व्यवसायी की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले से बेहद दुखद खबर आ रही है । यहां शहर के प्रमुख व्यवसायी एवं होटल स्वामी मनमोहन सिंह सामंत का रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन हो गया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह सामंत अपनी बीएमडब्ल्यू मोटर बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे । तभी बेलुवखान के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई । बताया जा रहा है बाइक करीब 60-70 मीटर गहरी खाई में गिरी है । प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना 112 पर दी , जिसके बाद तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा एवं चीता मोबाइल अमित गहलोत तुरंत एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । काफी मशक्कत के बाद उनको खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत ही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वह अपने पीछे पत्नी , पुत्र अर्जुन एवं पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गए हैं ।