भाजपा नेता पर अभद्रता , अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( US Nagar ) - जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने नगर निगम वार्ड 8 के पार्षद पर महिला और किशोरी से अश्लील हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है । बताया जा रहा है , पुलिस ने पार्षद की पत्नी पर भी केस दर्ज किया है ।जानिए , पूरा मामला -
ट्रांजिट कैम्प निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि , वो मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग निवासी है । तहरीर के मुताबिक 14 मार्च की शाम करीब 4 बजे वह किशोरी के साथ पार्षद शिव कुमार गंगवार की पत्नी सोना से मिलने उसके घर गई थी । जब वह घर लौटने लगी तो पार्षद भी पहुंच गया । आरोप है कि , इस दौरान पार्षद ने उसके साथ अश्लील हरकत , छेड़छाड़ व अभद्रता की । विरोध करने पर पार्षद धमकी देने लगा । आरोप है कि पार्षद और उनकी पत्नी ने महिला के साथ मारपीट भी की । पुलिस का कहना है , इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । और नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में आरोपी पार्षद पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है ।