निराशा : भर्ती परीक्षा स्थगित होने से युवाओं में निराशा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - से एक बड़ी खबर आ रही है । यहां हाईकोर्ट ने राजकीय पॉलिटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी , लोक निर्माण विभाग ( समूह - ख ) के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है । ये परीक्षा 22 मार्च 2025 व 23 मार्च 2025 को सम्पन्न होनी थी , लेकिन परीक्षा से ठीक दो दिन पहले हाईकोर्ट के फैसले से अपनी तैयारियों में जुटे युवाओं को तगड़ा झटका लगा है । इस संबंध में मधुसूधन पैन्यूली व अन्य बनाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य में हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई थी । गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी० नरेन्दर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने ऑल इंडिया काउंसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन से सलाह लेकर परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया है । परीक्षा से ठीक दो दिन पहले आए हाईकोर्ट के इस फैसले से परीक्षा की तैयारियां में जुटे प्रदेश के छात्रों के हाथ निराशा लगी है ।