माँ वाराही धाम आएंगे सीटू के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
दर्जा कबीना मंत्री बनने के बाद पहली बार वाराही धाम जाएंगे
कुमाऊं - राज्य योजना आयोग सीटू के उपाध्यक्ष एवं दर्जा काबीना मंत्री राजशेखर जोशी 25 मई को अपने गृह क्षेत्र देवीधुरा पहुंचेंगे । सीएम धामी द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपने के बाद यह उनका अपने गृह क्षेत्र का निजी दौरा है । जबकि आचार संहिता समाप्त होने के बाद वह प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे । जोशी विशेष रूप से मां वाराही एवं अपने पैतृक गांव किमाड़ की कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के साथ अपनी माता राधा जोशी एवं पिता डॉ जगन्नाथ जोशी की स्मृति एवं जन कल्याण के लिए यहां श्रीराम कथा भी आयोजित कर रहे हैं । उनके अनुज एब्सेटिनल के एम डी मोहित जोशी भी मुंबई से यहां आ रहे हैं । 8 से 16 जून तक चलने वाली इस कथा के लिए बनारस से मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज विशेष रूप से यहां आ रहे हैं । राजशेखर जोशी के स्वागत में बाराही मंदिर कमेटी , चार थाम सात थोक एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं । मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजशेखर जोशी के भव्य स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । हनुमान मंदिर से बाराही मंदिर तक उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ लाया जाएगा औऱ मंदिर के सभागार में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा । उनके सम्मान में यहां विशेष भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट , ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट , विक्रम कठायत , राधा जोशी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नवीन सोराड़ी , बिशन चम्याल , हयात सिंह बिष्ट , रोशन लमगड़िया , अमित लमगड़िया , दीपक चम्याल , पान सिंह नेगी , नैन सिंह बिष्ट , रमेश राणा सहित तमाम लोग मौजद रहे ।
समुद्र से हीरा ढूंढ कर लाए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
देवीधुरा ( Devidhura ) - बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं देश के तमाम नामी संस्थाओं से जुड़े राजशेखर जोशी की प्रतिभा के सामने यह पद कोई मायने नहीं रखता है , लेकिन उत्तराखंड के समग्र विकास एवं इसे देश का मॉडल व नया उत्तराखंड बनाने के लिए जोशी द्वारा मुख्यमंत्री धामी की सोच को जमीनी रूप देने के लिए अपने महत्वपूर्ण पदों को छोड़कर यहां रात-दिन राज्य के नियोजन का प्रारूप तैयार किया जा रहा है । जानकार लोगों का कहना है कि सीएम धामी राज्य के नियोजन के लिए समुद्र से ऐसे हीरे को ढूंढ कर लाए हैं , जिससे राज्य योजना आयोग (सीटू) का उपाध्यक्ष पद स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा ।