कुमाऊं की ग्रीष्मकालीन रामलीला में जमा रंग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
लक्ष्मण ने काटे सूर्पणखा के नाक - कान
कुमाऊं - के चम्पावत जिला अंतर्गत पाटी विकासखंड मुख्यालय में ग्रीष्मकालीन रामलीला का भव्य आयोजन चल रहा है । रामलीला कमेटी पाटी - जौलाड़ी द्वारा आयोजित रामलीला आठवें दिन में प्रवेश कर चुकी है । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जयकारों के साथ समूचा क्षेत्र गुंजायमान है । आठवें दिन की रामलीला में ऋषि विश्वश्रवा और कैकसी की बेटी यानी लंका के नरेश रावण की बहन सूर्पणखा ने भगवान श्री राम औऱ लक्ष्मण दोनों को विवाह का प्रस्ताव दिया , लेकिन दोनों ने मना कर दिया । जिसके बाद क्रोधित होकर सूर्पणखा माता सीता पर आक्रमण के लिए झपटी ही थी कि लक्ष्मण ने उसके नाक औऱ कान काट दिए ।
रामलीला के कई किरदार निभा रही हैं बालिकाएं
सूर्पणखा का किरदार संयुक्त रूप से मानसी गहतोड़ी व सरोज कुंवर , राम का किरदार अंकिता गहतोड़ी , लक्ष्मण का किरदार ममता अधिकारी , भरत का किरदार आरती औऱ सत्रुघ्न का किरदार प्रियांशी ने निभाया । अत्रि व अनुसूया का अभिनय सतीश जोशी औऱ दीपक भट्ट ने किया ।