वीडियो : फिर चर्चाओं में आया सड़क विहीन गांव साला - रज्यूड़ा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
जब समस्याएं हैं तो समाधान क्यों नहीं ?
सड़क की मांग को लेकर सड़क परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा ।
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में आज भी तमाम गांव ऐसे हैं जो आजादी के सात दशक बाद भी सड़क विहीन हैं । खबर से जुड़े वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । इन गांवों के लोग आजाद तो हो गए , लेकिन समस्याओं की बेड़ियां आज भी इनके पांवों में देखी जा सकती हैं । सड़क के अभाव में उत्पन्न होने वाली परेशानियों के खातिर इन ग्रामीणों को इतने दुःख झेलने पड़े हैं कि शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है । खबर से जुड़ा वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । ABVP के जिला संयोजक सुदीप चम्याल ने सड़क परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि , चम्पावत जिला अंतर्गत पाटी विकासखंड के गागर से साला रज्यूड़ा , गागर , खोली , टोली - चौड़ागूंठ नवनिर्माण की बेहद आवश्यकता है । इसके साथ - साथ कफ़ल्टी बैंड से जखोला सड़क में डामरीकरण की बेहद आवश्यकता है ।वीडियो : इस गांव के लोग आजाद तो हो गए , लेकिन समस्याओं की बेड़ियां आज भी इनके पावों में लिपटी हुई हैं । वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/u9Bal3O5_B4?si=S7o2iQIBDbPHlp-r