पति - पत्नी ने चुरा लिए 01 लाख रुपये , गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - पुलिस ने एक लाख रुपये चुराने वाले पति - पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है । 30 मार्च को रेवती देवी , निवासी - आर्शीवाद कॉलोनी , गुमानीवाला गली ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह दिनांक 30 मार्च को नटराज चौक ऋषिकेश से गुमानीवाला जाने के लिए विक्रम मे बैठी थी । ऑटो में उनके बगल में एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ बैठी थी तथा उसकेे द्वारा उनके बैग से 01 लाख रुपये चोरी कर लिये गये है । प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया गया । घटना की गंभीरता के को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक , ऋषिकेश को आवश्यक दिशा - निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना ऋषिकेश पर अलग -अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी / पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई । साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आने - जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया । पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से 01 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सीएनजी पेट्रोल पम्प श्यामपुर ऋषिकेश के पास से उक्त घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों भारती पत्नी मोनू , निवासी इंदिरा कालोनी , तहसील रामगढ , अलवर राजस्थान व मोनू पुत्र राजवीर , निवासी - इंदिरा कालोनी , तहसील - रामगढ अलवर , राजस्थान को चोरी किये 01 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या - आरजे-60-सीए-6080 (सेल्टोस ) तथा 02 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त मोनू द्वारा बताया गया वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है तथा वर्तमान में अपनी दोनो पत्नियों भारती , गीता तथा बच्चों के साथ मेरठ में किराये पर रहता है । 30 मार्च को अभियुक्त अपनी पत्नी व बच्चों के साथ टप्पेबाजी की घटना को अजांम देने के लिये मेरठ से ऋषिकेश आया था , पुलिस से बचने के लिये अभियुक्त द्वारा अपनी कार को नेपाली फार्म पर खडा कर अपनी पत्नी भारती को टप्पेबाजी की घटना के लिये अपने छोटे बच्चो के साथ ऋषिकेश भेज दिया था , ताकि किसी को उन पर शक न हो । ऋषिकेश में अभियुक्ता भारती द्वारा ऑटो में एक महिला के बैग से चोरी की घटना को अजांम दिया तथा फिर वह वापस बच्चों के लेकर नेपाली फार्म पर आ गई , जहां से वह वापस मेरठ चले गये थे । आज भी अभियुक्त दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए ऋषिकेश आये थे , पर घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में भी अन्य स्थानों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अजांम दिया जाना प्रकाश में आया है , जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है ।