सम्मान : चम्पावत के डॉ देवकी नन्दन गहतोड़ी को मिला देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान 2025
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - अमर उजाला और मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ( MIET ) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान ( DBEEA ) 2025 में एसबीएस पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ देवकी नन्दन गहतोड़ी को सम्मानित किया गया है । डॉ देवकी नन्दन गहतोड़ी चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत बड़ेत गांव निवासी हैं , जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं ।राज्यभर से 497 आवेदन हुए थे प्राप्त -
बताया जा रहा है , इस पुरस्कार के लिए राज्यभर से 497 आवेदन प्राप्त हुए थे , जिनमें से उच्च शिक्षा संवर्ग में 17 प्रोफेसर और इंजीनियरों का चयन किया गया । चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की गई , जिसमें कार्य विवरण , दस्तावेज सत्यापन और वैचारिक मूल्यांकन शामिल थे ।रसायन विज्ञान में उत्कृष्ट शोध के लिए मिला सम्मान -
डॉ गहतोड़ी को उनके रसायन विज्ञान विषय में उत्कृष्ट शोधकार्य और शिक्षण कार्य के लिए चुना गया है । डॉ गहतोड़ी के शोध कार्य कैटालिसिस क्षेत्र में विभिन्न कार्बनिक एवं अकार्बनिक रूपांतरणो में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 20 से अधिक शोध पत्र एवं दो पेटेंट प्रकाशित हैं । इसके अलावा डॉ देवकी , यूट्यूब चैनल गहतोड़ी अकादमी के माध्यम से रसायन विज्ञान के विषयों पर वीडियो लेक्चर प्रदान करते हैं , जिससे छात्रों को अपने अध्ययन में मदद मिलती है । अभी तक , डॉ गहतोड़ी 100 से अधिक लेक्चर यूट्यूब पर प्रसारित कर चुके हैं । हम आपको बता दें , यह सम्मान प्रति वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े व्यक्तियों को दिया जाता है । इस उपलक्ष्य में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत , सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सतपाल सिंह बिष्ट , एम.आइ.इ.टी. के प्रबंध निदेशक डॉ बी.एस बिष्ट , अमर उजाला के सम्पादक एवं अन्य गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे ।डॉ गहतोड़ी की उपलब्धि पर इन लोगों ने दी बधाई -
डॉ गहतोड़ी की इस उपलब्धि के लिए एसबीएस पीजी कॉलेज रुद्रपुर के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान , प्रोफेसर सरबजीत सिंह , रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी प्रोफेसर पी पी त्रिपाठी , प्रोफेसर हरीश चन्द्रा आदि ने उन्हें बधाई दी है ।