चम्पावत में अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अतिक्रमणकारियों ने देवदार के पेड़ों को पहुंचाया था भारी नुकसान ।
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में उत्तराखंड हिंदी समाचार की खबर का असर हुआ है । यहां बीते दिनों उत्तराखंड हिंदी समाचार ने जिले के लोहाघाट नगर की वीआईपी डाक बंगला रोड में देवदार वनी में किए गए अतिक्रमण पर खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था । जिसके बाद अब प्रशासन ने कार्यवाही की है । एसडीएम लोहाघाट नीतेश डांगर ने अतिक्रमण को काफी गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए । गुरुवार को एसडीएम लोहाघाट नीतेश डांगर के निर्देश पर तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम के द्वारा डाक बंगला रोड में किए गए पक्के व कच्चे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया । प्रशासन की इस कार्यवाही से लोहाघाट सहित समूचे जिले के अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया । एसडीएम लोहाघाट नीतेश डांगर ने बताया , उन्हें डाक बंगला रोड की देवदार वनी में कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का लेंटर डालने की शिकायत मिली थी । जिसके बाद शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा मौके पर टीम भेजकर अतिक्रमण को ढहा दिया गया है ।लोहाघाट की शान देवदार को नुकसान पहुंचा रहे हैं अतिक्रमणकारी -
मालूम हो अतिक्रमणकारियो के द्वारा देवदार के पेड़ों के बीच अतिक्रमण कर लोहाघाट की शान यानी देवदार के पेड़ों को काफी नुकसान पहुचाया गया है । नगर की जनता ने एसडीएम लोहाघाट नीतेश डांगर व प्रशासन की इस कार्यवाही की सराहना की है । लोगों ने कहा देवदार लोहाघाट नगर की शान है और कुछ लोग अपने फायदे के लिए अतिक्रमण कर उनको नुकसान पहुंचा रहे हैं । वहीं एसडीएम लोहाघाट नीतेश डांगर ने चेतावनी देते हुए कहा - नगर में अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।अतिक्रमण हटाने में ये लोग रहे मौजूद -
अतिक्रमण हटाने में तहसीलदार बाराकोट हरीश नाथ , राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार , कौशल पुनेठा, गोविंद बल्लभ ,प्रमोद महर, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार , संजय जोशी , फायर कर्मी राजेश खर्कवाल सहित नगर पालिका , पुलिस , फायर विभाग व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही ।उपजिला अस्पताल की भूमि से कब हटेगा अतिक्रमण ?
लोहाघाट के उपजिला अस्पताल की भूमि पर भी अतिक्रमण का खेल चल रहा है । लोहाघाट के अस्पताल की भूमि पर भी अतिक्रमणकारियों की गिद्ध जैसी नजरें लगी हुई हैं । उपजिला अस्पताल की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर जब हाल में उत्तराखंड हिंदी समाचार ने राजस्व उपनिरीक्षक नीरज कुमार से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने बताया - अस्पताल में हुए अतिक्रमण पर पहले चालानी कार्यवाही की जा चुकी है , लेकिन मामला अभी न्यायालय में चल रहा है । अब लोहाघाट के लोग न्यायालय के इस फैसले का टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे हैं ।आंखिर पाटी में 25 से अधिक अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद कैसे हुए ?
जिले के पाटी तहसील मुख्यालय में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं । यहां प्रशासन की मिलीभगत से अतिक्रमण का जोरदार खेल चल रहा है । सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में प्रशासन के मुताबिक पाटी बाजार में वन पंचायत की भूमि पर 25 अतिक्रमण हुए हैं , लेकिन यहां अतिक्रमणकारियों की संख्या इससे भी अधिक है । पाटी में प्रशासन की नाक के नीचे जमकर अतिक्रमण हुआ है । यहां अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि , प्रशासन कार्यवाही करने में डरने लगा है । यहां लोग कहते हैं , प्रशासन की मिलीभगत से किया गया अतिक्रमण अब प्रशासन की नाक का सवाल बन चुका है ।पाटी में चीड़ के पेड़ों को काटकर हुआ है अतिक्रमण -
पाटी तहसील मुख्यालय के स्टेशन बाजार व आसपास में हुआ अतिक्रमण पर्यावरण को घातक नुकसान पहुंचाने के बाद हुआ है । यहां पहले चीड़ के पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाया गया और फिर अतिक्रमण किया गया है । यहां अभी भी छोटे पेड़ों की बलि समय - समय पर चढ़ाई जाती है ताकि अधिक्रमण का साम्राज्य और अधिक फैलाया जा सके ।अधिकारी आते रहे और जाते रहे लेकिन अतिक्रमण फलता - फूलता रहा -
पाटी तहसील में उपजिलाधिकारी आते रहे और जाते रहे लेकिन यहां अतिक्रमण फलता - फूलता रहा । यहां दिन दुगुनी और रात चौगुनी रफ्तार से अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है । कच्चे अतिक्रमणकारी पक्का निर्माण कर रहे हैं और पक्के अतिक्रमणकारी दोमंजिला निर्माण कर रहे हैं । लेकिन आज तक पाटी तहसील में कोई ऐसा उपजिलाधिकारी नही आया कि जिसने अधिक्रमण को ध्वस्त करने की हिम्मत की हो । कहा जाता है , चम्पावत जिले में जिलाधिकारी बदलते ही पाटी में 2 अवैध अतिक्रमण बनकर तैयार जाते हैं । लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक यहां ठोस कार्यवाही नहीं की गई । अब यहां अतिक्रमणकारियों पर ठोस कार्यवाही की मांग चल रही है ।प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो , मामले को कोर्ट ले जाने की तैयारी -
मिल रही खबरों के मुताबिक पाटी में अगर प्रशासन अतिक्रमण को ध्वस्त नहीं करता है , तो इस मामले को न्यायालय में रखने की बात भी अब सामने आ रही है । यहां सूचना के अधिकार में प्रशासन ने स्वीकार किया है कि सड़क किनारे वन पंचायत की भूमि में 25 लोगों ने अतिक्रमण किया है , लेकिन ये अतिक्रमण कब ध्वस्त किया जाएगा इसके लिए अभी तक प्रशासन ने ठोस कार्यवाही नहीं की है , हालांकि सूचना के अधिकार में प्रशासन ने वन विभाग से सामंजस्य बैठाकर अतिक्रमण को हटाने की बात जरूर कही है । बताया जा रहा है , अगर जल्दी यहां वन पंचायत की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चलता है तो इस मामले को कोर्ट ले जाने की तैयारी चल रही है ।