ये फूलों की खेती नहीं बल्कि घरों को उजाड़ने की खेती है
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले के खेतों में ये फूलों जैसी दिखाई देने वाली खेती , फूलों की खेती नहीं बल्कि जहर की खेती है । ये खेती यहां के घरों को उजाड़ने की खेती है । जिले में नशे के बढ़ते प्रभाव अपर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस तमाम प्रयास कर रही है । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त जनपद के तहत पुलिस द्वारा अवैध कारोबार/नशीले पदार्थों का जड़ से खात्मा करने के प्रयास लगातार जारी हैं । थाना धरासू पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती पर लगातार कार्यवाही करते हुये राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर उत्तरकाशी - टिहरी जनपद की सीमा पर स्थित गांव सिरा के टिपरा तोक छापेमारी कर करीब 0.5 हेक्टेयर ( 25 नाली ) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया । इस कार्यवाही में थाना छाम ( टिहरी गढ़वाल ) की टीम भी सम्मलित हुई ।