नाबालिग युवती को बहला -फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला - फुसलाकर भगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को सकुशल बरामद किया है ।जानिए , पूरा मामला -
10 मार्च 2025 को थाना रायवाला में एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि , उसकी पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है । तहरीर मिलने के बाद थाना रायवाला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया ।पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी -
पुलिस ने टीम गठित करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ की । जांच में पता चला कि , नाबालिग युवती को बिहार का एक युवक बहला - फुसलाकर भगा ले गया और अभी बिहार में है । जिसके बाद पुलिस टीम को बिहार के लिए रवाना किया गया । पुलिस ने बिहार में लगातार 10 दिन तक नाबालिग को खोजने का प्रयास किया । जिसके बाद पुलिस ने पश्चिमी चंपारण से नाबालिग को सकुशल बरामद किया और नाबालिग को बहला - फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त टुनटुन पुत्र भरोसीलाल , निवासी - गीधा , थाना - चनपटिया , जिला - बेतिया , पश्चिमी चंपारण को गिरफ्तार किया गया ।