आज होगी पहली अरदास , खुल चुके हैं हेमकुंड साहिब के कपाट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
प्रशासन की तैयारियां पूरी , आज होगी पहली अरदास
चमोली ( Chamoli ) - सिक्खों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं । हेमकुंड साहिब को फूलों से सजाया गया है औऱ यहाँ आज पहली अरदास होगी । गोविंद घाट गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है औऱ इस वर्ष श्रद्धालुओं की अधिक संख्या देखने को मिलेगी । हम आपको बता दें हेमकुंड साहिब 4632 मीटर की ऊंचाई में चमोली जिले में बर्फीली झील के किनारे सात पहाड़ों के बीच स्थित है । यहाँ गोविंदघाट से केवल पैदल चढ़ाई से ही पहुंचा जा सकता है । इस स्थान का उल्लेख गुरु गोविंद सिंह द्वारा रचित दशम ग्रंथ में है । यहाँ श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने तैयारियां चाक चौबंद की हुई हैं ।