स्त्री रोग विभाग में ओ टी संचालन के लिए उपकरणों की मांग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के उप जिला अस्पताल लोहाघाट में स्त्री रोग विभाग में ओ टी ( ऑपरेशन थिएटर ) संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराने के संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने सीएमओ से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा । सचिन जोशी ने पत्र में बताया कि , उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट जिले का सर्वाधिक ओपीडी वाला अस्पताल है । उन्होंने बताया , यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती तो कर दी गई है लेकिन अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में आवश्यक उपकरण नहीं हैं । आवश्यक उपकरण न होने के कारण अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है । उन्होंने बताया अगर जल्दी यहां ऑपरेशन थिएटर में आवश्यक उपकरण उपलब्ध हो जाते हैं , तो गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन की सुविधा भी मिल पाएगी । उनने बताया अगर यहां व्यवस्थाएं कर दी जाती हैं तो महिलाओं को ऑपरेशन के लिए लंबी दौड़ नहीं लगानी होगी । सचिन जोशी के इस पत्र पर अब मुख्य चिकित्साधिकारी ने जल्दी व्यवस्था करने की बात कही है ।