भूकंप के झटकों से डोला चम्पावत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत में 04 अप्रैल 2025 यानी शुक्रवार सायं 07:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए । बताया जा रहा है , रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी तथा गहराई 20 किमी थी । भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है । जिले में आये भूकंप के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जिला आपदा परिचालन केंद्र के माध्यम से समस्त आईआरएस के अधिकारियों एवं समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों एवं समस्त फील्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी प्राप्त कर जिला आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराएं । उन्होंने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार जनपद में किसी भी प्रकार की जान - माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है ।