दुःखद : परीक्षा देने जा रहे युवक की रोडवेज बस में मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले से दुःखद आ रही है ।यहां परीक्षा देने जा रहे युवक बस में सफर के दौरान मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक , रोडवेज बस में सफर के दौरान हादसे में 21 वर्षीय छात्र रोहित रावत की मौत के मामले में चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है । इस मामले में मृतक के पिता ने तहरीर दी थी । रोहित के शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंपा गया । बृहस्पतिवार को परिवहन निगम की बस में बैठकर प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे छात्र रोहित रावत को पन्याली के पास सफर के दौरान उल्टी आने लगी । उसने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला । लेकिन एक मोड़ पर बस के जोरदार झटके से उसका सिर शीशे और बस में लगे लोहे के एंगल से टकरा गया । सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया , लेकिन उसने दम तोड़ दिया । रोहित के पिता दान सिंह रावत , निवासी ग्राम मल्ला लखोरा ( मतखानी ) , स्याल्दे ने तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को देहरादून जा रही परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 टीए 4243 को चालक तेज गति और लापरवाही से चला रहा था ।
लापरवाही में जोर का झटका लगने से उनके बेटे के सिर में गंभीर चोट आ गई , जिससे उसकी मौत हो गई । इसके बाद रानीखेत थाने में चालक के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और पुलिस इस मामले में अब जांच कर रही है ।