रोजगार की तलाश में आया और बन गया तस्कर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रुद्रप्रयाग ( Rudrapryag ) - जिले में रोज की तलाश में आए नेपाली अब तस्कर बन बैठे हैं । नेपाल से भारत आ रहे नेपाली अब भारत के लिए चिंता का सबब बनते जा रहा हैं । एक बार फिर रुद्रप्रयाग पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति वीरेंद्र बहादुर पुत्र दांत बहादुर बम , निवासी - ग्राम व पोस्ट पलाता , थाना - पलाता , जिला - कालीकोट , नेपाल (हाल निवास सोनप्रयाग ) के कब्जे से कुल 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल व्हिस्की बरामद की गई , जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां न्यायालय द्वारा अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत करते हुए अभियुक्त को जिला कारागार पुरसाड़ी ( चमोली ) भेजा गया है ।आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं नेपाली -
रोजगार की खातिर नेपाल से भारत आने वाले नेपाली अब यहां आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं । बीते एक दशक से उत्तराखंड में नेपाली लोग तस्करी , हत्या और ठगी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त पाए जा रहे हैं । उत्तराखंड में नेपालियों की आपराधिक गतिविधियां धीरे - धीरे उत्तराखंड के लिए चिंता का सबब बन रही हैं ।