कुमाऊं के घरों को उजाड़ने वाला समाज का दुश्मन मांगू आया पुलिस की गिरफ्त में
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चंपावत पुलिस को मिली भरी सफलता ।कोई भी नशा तस्कर नहीं बच पाएगा पुलिस की नजरों से - एसपी
चम्पावत ( Champawat ) - आंखिरकार पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की व्यूह रचना से कुमाऊं के हजारों युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने वाला नशा तस्कर मंगू पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाया । पुलिस ने अब ऐसी व्यूह रचना बनाई है , जिसमें नशे के तस्कर बच नहीं पाएंगे । एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के तहत चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने वांछित चल रहे कुमाऊं के बड़े नशा तस्कर मांग सिंह उर्फ मंगू पुत्र गुरुवचन सिंह , निवासी - बिडोरा मझोला , नानकमत्ता , उधम सिंह नगर को उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया । एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता कर बताया मांग सिंह उर्फ मंगू एक शातिर नशा तस्कर था । जो पर्वतीय जनपदों में स्मैक की सप्लाई करता था । जिसके खिलाफ चंपावत के साथ - साथ अन्य जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं । एसपी चंपावत ने बताया 03 फरवरी 2025 को चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जिले के शातिर स्मैक तस्कर कुलदीप जोशी को थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के द्वारा 112 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था । एसपी ने बताया पूछताछ में अभियुक्त कुलदीप जोशी द्वारा स्मैक को करन राम नाम के व्यक्ति के माध्यम से मांग सिंह उर्फ मंगू से खरीद कर लाने की बात बताई गई थी । पुलिस ने मामले में कुलदीप जोशी व मानसिंह उर्फ मंगू के खिलाफ एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था । एसपी ने बताया मांग सिंह इस मामले में वांछित चल रहा था , जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार उसके घर वह अन्य ठिकानों में दबिश दी जा रही थी । लेकिन बार - बार ठिकाने बदलने के कारण शातिर मंगू पुलिस के हाथ नहीं चढ़ रहा था । एसपी चंपावत ने बताया मंगू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी । जिस पर शनिवार 5 अप्रैल को पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस टीम ने मांगसिंह उर्फ मंगू को उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर चंपावत लाया गया है । अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है । एसपी चंपावत ने बताया पूछताछ में आरोपी से जिन भी व्यक्तियों की जानकारी मिलेगी उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी । एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया चंपावत जिले में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है । कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है ।