चरस के साथ एक तस्कर दबोचा , स्कूटी सीज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टिहरी गढ़वाल ( Tehri Garhwal ) - जिला पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । जिले में टिहरी पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में जिले की थत्यूड़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 25 वर्षीय अभियुक्त हिर्देश पुत्र वीरपाल , निवासी - परवेज नगर , थाना / तहसील - बिसोली , जिला - बदायूं , उत्तर प्रदेश को वाहन संख्या-A/F (NTORQ 125 TVS) स्कूटी पर 135 ग्राम अवैध चरस की तस्करी / परिवहन करते हुये थाना क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना थत्यूड़ पर मु०अ०सं० -12/2025 धारा-8/20/60/29 NDPS Act बनाम- हिर्देश पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया । अब पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है ।