बड़ी खबर : गबन मामले में किसानों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
किसानों की बात करने वाली सरकार , नहीं सुन रही है किसानों की बात - नरेंद्र उत्तराखंडी
जिला प्रशासन कर रहा है गुमराह - नरेंद्र उत्तराखंडी
सांसद और विधायक ने भी किसानों से फेरी है पीठ - नरेंद्र उत्तराखंडी
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से बड़ी खबर आ रही है । यहां जिले की सहकारी समिति दूबड़ में किसानों ने समिति सचिव पर गबन के आरोप लगाए थे । जिसके बाद किसान एसआईटी जांच सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीते लम्बे समय से अनशन पर बैठे हुए हैं । जांच की मांग को लेकर लगातार 35वें दिन भी किसानों का अनशन जारी रहा । धरना स्थल में किसानों को संबोधित करते हुए नरेंद्र उत्तराखंडी ने कहा , किसानों की बात करने वाली सरकार आज किसानों की बात नहीं सुन रही है । जिला प्रशासन जांच के नाम पर उन्हें गुमराह कर रहा है । नरेंद्र ने कहा , सांसद और क्षेत्रीय विधायक ने भी किसानों की ओर पीठ फेर ली है । चम्पावत जिले में इतने लंबे समय से चल रहे किसानों के धरने को देखकर अब लगने लगा है कि , जिला प्रशासन की चाल बेहद सुस्त है । आंखिर क्यों 35 दिन बाद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया ? आंखिर क्यों किसानों की बात करने वाली सरकार , किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर पाई है ?