घरों को उजाड़ने वाला बूटा सिंह गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( US Nagar ) - जिला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है । यहां पुलिस ने लोगों के घरों को उजाड़ने वाले बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । जिले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी है । अब पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर नशा तस्कर बूटा सिंह को गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी के मुताबिक , नशा तस्कर बूटा सिंह पर NDPS एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के विभिन्न जनपदों में आठ मुकदमे पंजीकृत हैं । इस बार पुलिस ने नशा तस्कर बूटा सिंह को 80 ग्राम स्मैक ( हैरोइन ) के साथ गिरफ्तार किया है ।बरामद स्मैक ( हैरोइन ) की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है । बताया जाता है , नानकमत्ता क्षेत्र में सबसे पहले स्मैक का नशा फैलाने वाले नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर है , बूटा सिंह । नानकमत्ता पुलिस द्वारा पहाड़ी जनपदों पर नशा तस्करी करने वाले वर्तमान समय के सबसे बड़े नशे के तस्कर पर कड़ी कार्यवाही की है । नशा तस्कर मैदानी इलाकों के साथ - साथ पहाड़ी इलाकों के घरों को नशे से उजाड़ने का काम कर रहा था , लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।