नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रुद्रप्रयाग ( Rudraprayag ) - पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । इतना ही नहीं , नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी के दौरान बीच बचाव में आये उसके भाई के कान पर धारधार हथियार से वार भी किया गया । इस मामले में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है । दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।अभियुक्तों का नाम - पता -
मकान सिंह पुत्र हुकम सिंह , निवासी - ग्राम खरगेड़ , पो० सेरा , जिला रुद्रप्रयाग , हुकम सिंह पुत्र सिंह , निवासी - ग्राम खरगेड़ , पो० सेरा , जिला रुद्रप्रयाग ।