चाय की दुकान में शराब पिलाने वाला कुंदन गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - पुलिस ने चाय की दुकान में शराब पिलाने वाले कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया है । जिले की देघाट पुलिस ने चायवाले को शराब पिलाते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है । थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मालीखेत में कुंदन सिंह को अपने चाय की दुकान में अवैध रुप से शराब परोसते पकड़ा , जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की ।