तस्करी : चम्पावत के देवीधुरा के निकट पकड़ा गया चरस तस्कर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में एसपी के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में लगातार नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य बखूबी चल रहा है । एक बार फिर यहां पुलिस के हाथ सफलता लगी है । जिले के थाना पाटी पुलिस ने 728 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । थाना पाटी के थाना प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 52 वर्षीय अभियुक्त पननाथ पुत्र गंगनाथ , निवासी - बनतोला , कजलाकोट , थाना - मुक्तेश्वर , जिला - नैनीताल को कनलागाड़ से 728 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अब अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है ।पुलिस टीम में ये लोग रहे मौजूद -
मनीष खत्री प्रभारी थाना पाटी , अवर उप निरीक्षक अनंत राम , मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र , मुख्य आरक्षी प्रकाश कठायत , आरक्षी बसंत पांडेय ।