ये कैसा इश्क है : दो बच्चों की मां , दो बच्चों के पिता से शादी करने पर अड़ी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
छत्तीसगढ़ - के कोरबा से एक अजीब लव स्टोरी सामने आई है । जहां 27 साल की शादीशुदा महिला को उत्तरप्रदेश के रहने वाले 28 वर्षीय युवक से प्यार हो गया । महिला दो बच्चों की मां है और युवक भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं । आ। बरपाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है । जिसके मुताबिक , अब दोनों एक - दूसरे के साथ रहने के लिए अपने वर्तमान परिवार को छोड़ने के लिए तैयार हैं । दोनों एक - दूसरे से शादी करना चाहते है , जिसके लिए दोनों थाने पहुंच गए । महिला के मुताबिक , दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई । शुरुआत में दोस्ती हुई , जो धीरे - धीरे प्यार में बदल गई । अब दोनों एक - दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं । महिला ने ये भी बताया कि उसे अपने पति और बच्चों से कोई प्रॉब्लम नहीं है , फिर भी वह दूसरी शादी करना चाहती है । मिली जानकारी के मुताबिक , महिला की शादी कोरबा के रहने वाले युवक से हुई थी । इधर , जिस लड़के से उसे प्यार हुआ है वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है । जो कोरबा में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है । महिला के पति ने उससे पूछा कि क्या वह उसे प्रताड़ित करता है या शराब पीता है , लेकिन महिला ने इन सभी बातों से इनकार किया और दूसरे युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है ।