ये कैसा इश्क है : सास को भगा ले गया दामाद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को हड़काया , फोन पर कहा - तुम अब इनको भूल जाओ ।
उत्तर प्रदेश ( U P ) - से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है । खबर को सुनकर हर कोई कह रहा है , ये कैसा इश्क है । बात प्रदेश के अलीगढ़ की है , यहां बेटी की शादी से ठीक पहले अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियाें में है । अब महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने मना किया और बाद में हड़काने लगा । जितेंद्र ने बताया कि उसने स्वीकारा , हां वो मेरे साथ है । तुम उसके साथ 20 साल रह लिए , अब उसे भूल जाओ । अलीगढ़ की सास - दामाद की लव स्टोरी अब पूरे देश में चर्चा में है । बेटी की शादी से पहले अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास ने घर में रखे लाखों रुपए कैश और गहने भी समेट लिए । अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश में लग चुकी है । लोकेशन ट्रैस करके पुलिस उनका पता लगा रही है । इस बीच महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने इधर - उधर की बातें की और बोला , तुम्हारी पत्नी मेरे साथ नहीं है । लेकिन कई बार फोन करने पर हड़काने लगा और जितेंद्र ने बताया कि बाद में उसने स्वीकारा हां , वो मेरे साथ है । तुम उसके साथ 20 साल रह लिए , अब उसे भूल जाओ ।