झटका : यहां बिजली से नहीं बल्कि बिजली के बिल से लगा करंट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के हल्द्वानी से एक अजब - गजब खबर सामने आ रही है । यहां नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी के घर करीब एक महीने पहले स्मार्ट मीटर लगाया गया था । इसके बाद बिजली का जो बिल उन्हें मिला , उसे देखकर उन्हें 440 वोल्ट का झटका लगा है । यह बिल दो चार हजार का नहीं बल्कि 46 लाख 60 हजार 151 रुपये का था । उपभोक्ता ने इसकी शिकायत ऊर्जा निगम से की है । हंसा दत्त जोशी ने बताया कि महीना भर पहले एक प्राइवेट कंपनी के कुछ कर्मचारी उनके घर पर आकर स्मार्ट मीटर लगा गए । बताया कि उसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें ऑनलाइन माध्यम से एक महीने का बिजली का बिल मिला है । यह बिल 46 लाख 60 हजार से अधिक था । उन्होंने बताया कि बिल की धनराशि देख वह परेशान हो गए हैं । उन्होंने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की , जहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया । जोशी ने बताया कि हीरानगर स्थित कार्यालय के अधिकारियों ने जल्द ही बिल में सुधार कराने का आश्वासन दिया है । इस संबंध में पूछे जाने पर यूपीसीएल ग्रामीण डिविजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ कमी थी , जिसके चलते उनका बिल इतना अधिक आया है । कहा कि उपभोेक्ता के घर में लगाया गया स्मार्ट मीटर पूरी तरह सही है । शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता के बिल में सुधार करा दिया गया है । अगले महीने से उपभोक्ता को सही बिल मिलेगा ।अगर ये बात हजारों की होती तो बिजली विभाग डकार जाता पैसा -
गनीमत रही कि बिजली का बिल लाखों में आया था । अगर ये बिल 2-4 हजार का होता तो उपभोक्ता को मालूम नहीं चल पाता कि उससे कितना अधिक उसूला जा रहा है और मजबूरन उपभोक्ता को बिल जमा करना पड़ता । बिल लाखों में आने के बाद उपभोक्ता को जानकारी हो गई और विभाग भी गलती स्वीकार रहा है । अगर बात 2-4 हजार की होती तो उपभोक्ता को जीवन भर मालूम नहीं हो पाता कि उससे कितना अधिक उसूला गया है और ना ही इस बात को विभाग मानता । इसीलिए विद्युत विभाग को इस प्रकार की गड़बड़ियों में रोक लगानी चाहिए ।