खुलासा : चोरी का सामान बेचकर शराब की लत पूरी करता था आरोपी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - पुलिस ने चोरी के सामान को बेचकर नशे की लत पूरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है , अभियुक्त पहले चोरी करता था फिर उस सामान को बेचकर नशा करता था । जिले के थाना जाजरदेवल में राम प्रकाश वर्मा निवासी ग्वालीयर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका सलेटी मूनाकोट में आर्मी कंस्ट्रक्शन साइट से एक पोर्टेबल वैल्डिंग मशीन और एक ग्राइंडर चोरी हो गया है । सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में मामला दर्ज किया गया । इस मामले में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के मार्गदर्शन में और एसओ प्रकाश पाण्डे की अगुवाई में पुलिस ने जांच शुरू की । 09 अप्रैल को चौकी वड्डा प्रभारी उ०नि० आशीष रावत और टीम हे०का० जरनैल सिंह , का० मनोहर कापडी , का० गोविन्द रौतेला ने मुखबिर की सूचना पर वड्डा के पास झूलाघाट रोड से 38 वर्षीय सुमित , निवासी - मड़ेगांव वड्डा को गिरफ्तार किया , जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था । सुमित के कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान सूमित ने चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया कि उसने शराब खरीदने के लिए चोरी का सामान बेचने की योजना बनाई थी । अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है ।