बेख़ौफ : चम्पावत के लोहाघाट में बेखौफ हैं चोर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट नगर में चोरों के बेखौफ अंदाज से लोग परेशान होने लगे हैं । चोरों ने गुरुवार देर रात लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में राईकोट महर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप में चोरी का प्रयास किया । चोरों ने पेट्रोल पंप के चार दरवाजों के ताले तोड़ डाले ।पेट्रोल पंप कर्मी वसंत राज ने बताया कल रात पेट्रोल पंप में कर्मचारी नहीं था , जिसका चोरों ने फायदा उठाया । उन्होंने बताया चोर पंप का कैश चोरी करने के इरादे से आए थे , लेकिन पंप में कैश नहीं रखा गया था । वसंत राज ने बताया , कैश न मिलने पर चोरों ने पंप से बैटरी ले जाने का प्रयास किया लेकिन बैटरी भारी होने की वजह से चोर बैटरी नहीं ले जा सके । वसंत राज ने बताया आज सुबह घटना का पता चला , जिसके बाद लोहाघाट पुलिस को सूचना दी गई । लोहाघाट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष हरीश पुरी ने बताया सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली । क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं तथा लोगों से पूछताछ की जा रही है । थानाध्यक्ष ने बताया पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे , जिस कारण घटना का पर्दाफाश करने में दिक्कत आ रही है । पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है । इसके अलावा पेट्रोल पंप कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं । थानाध्यक्ष ने कहा , जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा ।