उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में शराब की दुकानों का विरोध
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी के बड़ेथी और अल्मोड़ा के काफलीखान में जमकर हो रहा है विरोध
उत्तराखंड ( Uttarakhand ) - ये बात सच है कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता औऱ माना जाता है यहाँ कण - कण में देवता निवास करते हैं , लेकिन इस बात को भी नहीं झुठलाया जा सकता है कि उत्तराखंड में शराब का चलन लगातार बढ़ रहा है । जनता के विरोध के बाद भी यहाँ राजस्व के लिए मनमाने तरीकों से ठेकों को मंजूरी मिल रही है । उत्तरकाशी की चिन्यालीसौड़ नगर पंचायत के बड़ेथी बाजार में पिछले 5 दिनों से शराब की उप दुकान को बंद करवाने के लिए महिला मंगल दल बड़ेथी , धरासू , हिटारा औऱ कंदला की महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही थी । महिलाओं के आंदोलन औऱ बढ़ते दबाव को देख मजबूरन आबकारी अधिकारी को शराब की उप दुकान में ताला लगवाना पड़ा । जिसके बाद महिलाओं ने धरना समाप्त किया ।
अल्मोड़ा में भी शराब की दुकान का जमकर हो रहा है विरोध
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले के भनोली तहसील अंतर्गत जनता के विरोध के बाद भी मनमाने तरीके से काफलीखान कस्बे में प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान को खोलने की तैयारी चल रही है । जिसका एक बार फिर क्षेत्रवासियों ने जुलूस निकालकर विरोध किया । ग्रामीणों का कहना है 20 मई को उपजिलाधिकारी भनोली को पत्र के माध्यम से शराब की दुकान न खोलने का आग्रह किया गया था औऱ उन्हें इस बात का आस्वासन भी दिया गया था कि बहुत जल्दी जिला आबकारी अधिकारी से इस विषय में ग्रामीणों की वार्ता कराई जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । ग्रामीणों का कहना है अगर उनकी जायज मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वो बच्चों औऱ महिलाओं के साथ गांव के सभी लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे , जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।