समस्याएं बहुत हैं लेकिन समाधान क्या ?
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तराखंड ( Uttarakhand ) - राज्य की समस्याएं बहुत हैं लेकिन समाधान नहीं । पहाड़ के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यों की दौड़ लगानी पड़ती है । एक समय था जब कहा करते थे कि , पहाड़ का पानी औऱ पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती है लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि पूरा पहाड़ खत्म होने की कगार में है । यहाँ शिक्षा , रोजगार , स्वास्थ औऱ सड़कों सहित तमाम सुविधाओं की कमी है । उत्तराखंड के किशोर सकलानी ने भी रोजगार के लिए महानगरों की दौड़ लगाई लेकिन उनने आज भी दिल में पहाड़ को जिंदा रखा है । उन्हें पहाड़ छोड़ने का दर्द है औऱ पहाड़ से हो रहे पलायन पर हर वक्त उनका दिन पसीजता है । किशोर सकलानी अपनी जॉब से बमुश्किल समय निकालकर सोसल मीडिया के माध्यम से पहाड़ के दर्द को उजागर करते हैं ताकि उत्तराखंड सरकार पहाड़ों से हो रहे पलायन पर विचार कर सके औऱ पहाड़ों को बचाने के लिए कार्य करे । किशोर , सरकार से कहते हैं - समस्याएं तो बहुत हैं लेकिन समाधान क्या है ?
किशोर के इस सवाल पर आज तक सरकार खामोश है ।
किशोर सकलानी ने पहाड़ के दर्द को नीचे दिए गए वीडियो में बयां किया है , जरूर देखिए ।