गबन मामले में भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रहा है प्रशासन - नरेंद्र
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
गबन के आरोपों को लेकर किसानों का 42 वें दिन भी धरना जारी ।
चम्पावत ( Champawat ) - जिले की सहकारी समिति दूबड़ में किसानों ने समिति सचिव पर गबन के आरोप लगाए हैं । यहां उत्तराखंड किसान संगठन के बैनर तले संयोजक नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में किसानों का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 42वें दिन भी धरना जारी रहा । यहां प्रशासन ने जांच टीम बनाई है , जिसमें जांच चल रही है । लेकिन किसान आंदोलन समाप्त करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं । यहां किसान 42वें दिन भी धरने पर डटे हुए हैं ।
प्रशासन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है - नरेंद्र
धरनास्थल में किसान सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र उत्तराखंडी ने कहा , तीन दिवसीय जनसुनवाई प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचारियों को बचाने का ढकोसला है ।
मुख्यमंत्री के भ्रमण का किसान करेंगे विरोध -
उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक नरेंद्र उत्तराखंडी ने कहा , अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो किसान मुख्यमंत्री के आगामी भ्रमण का विरोध करेंगे । उन्होंने कहा , किसान आगामी पंचायती चुनाव बहिष्कार भी करेंगे । किसानों ने बताया , 22 अप्रैल से किसान सरकारी तंत्र को बिच्छू घास भी लगाएंगे ।
आंखिर कितने सच हैं , गबन के आरोप -
जिले में इन दिनों दूबड़ समिति चर्चा का विषय बनी हुई है और हर कोई
उत्तराखंड हिंदी समाचार की खबरें पढ़कर इस मामले पर नजरें बनाए हुए है । जिसके बाद एक सवाल हर किसी के जुबां पर चढ़ा हुआ है । अब चम्पावत जिले के लोग पूछने लगे हैं , क्या किसान गबन के आरोपों को सिद्ध कर पाएंगे ? लोग कह रहे हैं , आंखिर कितनी सच्चाई होगी गबन के आरोपों में ? आंखिर क्या है असल हकीकत , ये जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा । लेकिन चम्पावत में हर कोई जांच रिपोर्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है ।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:
Comments:
No Comments Added.