गहरी खाई में गिरी पोकलैंड , ऑपरेटर की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ - जिले के धारचूला में नेशनल हाइवे पर पोकलैंड 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । पोकलैंड के साथ ऑपरेटर भी गहरी खाई में गिर गया जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे एलागाड़ के पास एनएचपीसी से 100 मीटर की दूरी पर पोकलैंड मलवा साफ कर रही थी । इसी बीच अचानक ऊपर से मलवा आ गया और पोकलैंड को ऑपरेटर के साथ 50 मीटर गहरी खाई में धकेल ले गया । इस हादसे में पोकलैंड चालक 28 वर्षीय श्यामलाल , निवासी चंबा , हिमांचल प्रदेश की मौत हो गई । सूचना पर पुलिस औऱ एसएसबी ने शव को खाई से बाहर निकाला औऱ पोस्टमार्टम के लिए धारचूला अस्पताल पहुंचाया । हादसे के बाद सड़क का काम बन्द कर दिया गया है औऱ सड़क के दोनों ओर आदि कैलाश , पंचाचूली यात्री व स्थानीय लोग फंसे हुए हैं । सड़क के दोनों ओर करीब 200 गाड़ियों का जाम लगा हुआ है । बताया जा रहा है शाम तक सड़क खुलने की उम्मीद है ।