दर्दनाक : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो , 9 लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी गढ़वाल ( Pauri Garhwal ) - जिले से एक दर्दनाक दुःखद खबर आ रही है । यहां जिले के चौरीखाल मलुंड - पैठाणी मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । बिजनौर ( उत्तर प्रदेश ) से शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों की एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । बताया जा रहा है , इस दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय कार चालक धर्मेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि कार में सवार अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मिल रही जानकारी के मुताबिक , ऑल्टो कार में कुल 9 लोग सवार थे । ऑल्टो कार में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे । बताया जा रहा है , सभी घायल लोग ग्राम नलाई में एक शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे । हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर संयुक्त अस्पताल रेफर किया गया ।ये लोग हैं घायल -
घायलों में 40 वर्षीय सरिता देवी , 16 वर्षीय सोनाक्षी , 9 वर्षीय सोमिया , आरती देवी , आरुषि , पाहू और सुनंदा शामिल हैं । इन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र श्रीनगर गढ़वाल भेजा गया है ।हादसे का कारण खराब सड़क और ओवरलोडिंग -
हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है , लेकिन प्रारंभिक जांच में सड़क की खराब हालत , ओवरलोडिंग और कार का संतुलन बिगड़ना संभावित कारण माने जा रहे हैं । अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।