सुशीला तिवारी अस्पताल की रीढ़ हैं डॉ ऋतु रखोलिया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के हल्द्वानी ( Haldwani ) शहर में स्थित डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल न सिर्फ नैनीताल जिले बल्कि समूचे कुमाऊं की स्वास्थ व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है । आज यहां अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली की बदौलत बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ऋतु रखोलिया अस्पताल की रीढ़ बन चुकी हैं । लगातार अपने मरीजों की सेवा में जुटी रहने वाली डॉक्टर रखोलिया न सिर्फ बेहतरीन डॉक्टर हैं , बल्कि वो मधुर व्यवहार की भी धनी हैं ।डॉक्टर रखोलिया की टीम करती है कड़ी मेहनत -
बाल रोग विभाग में डॉक्टर रखोलिया और उनकी डाक्टरों की टीम कड़ी मेहनत के साथ हर पल अपने पेशेंट के ईलाज और सेवा में लगी रहती है । बाल रोग विभाग में कार्य की अधिकता होने के बाद भी यहां डाक्टरों की टीम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं ।बाल रोग विभाग में रखा जाता है स्वच्छता का विशेष ख्याल -
डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल के बाल रोग विभाग में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है । यहां बच्चों के वार्ड में लगातार सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है , ताकि बच्चों का ईलाज बेहतर ढंग से हो सके ।अनुभवी डाक्टरों की टीम बन रही है संजीवनी -
बाल रोग विभाग में डॉक्टर रखोलिया और उनकी अनुभवी टीम सुशीला तिवारी अस्पताल की विश्वसनीयता बनकर बच्चों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहे हैं । यहां एडमिट हो रहे मरीज जब स्वस्थ होकर घर लौटते हैं , तो उनके मन में सिर्फ यही भाव रहता है कि इस धरती पर डॉक्टर भगवान के रूप में विद्यमान हैं ।प्रधानमंत्री के लक्ष्य को सफल बनाने में जुटी हैं डॉ रखोलिया -
डॉक्टर ऋतु रखोलिया और उनकी टीम एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है । प्रधानमंत्री द्वारा 2030 तक नवजात मृत्यु दर को एकल अंक में लाने का लक्ष्य रखा गया है । इसी लक्ष्य को आगे बढाने में डॉक्टर रखोलिया और उनकी टीम बखूबी लगी हुई है । डॉक्टर ऋतु कहती हैं , उनकी पहली प्राथमिकता यही रहती है कि अस्पताल तक पहुंचे मरीजों का बेहतर ईलाज हो सके और वो स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकें ।