बड़ी खबर : चाय की प्याली में शराब परोसने वाला दुकानदार गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले में बढ़ते नशे पर रोक लगाने और नशे के सौदागरों को जेल पहुंचाने में जिला पुलिस बखूबी जुटी हुई है । एक बार फिर अल्मोड़ा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । जनपद अल्मोड़ा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पेटशाल , धौलछीना क्षेत्र में 01 व्यक्ति को शराब पिलाते पकड़ लिया । बताया जा रहा है , अभियुक्त अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब पिलाता था । मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त लम्बे समय से दुकान में शराब पिलाने का काम करता था , लेकिन इस बार अभियुक्त को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया । पुलिस ने व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत FIR पंजीकृत की ।