प्रेमिका का सिर काटकर फेंका , मुस्ताक ने पहचान छुपाकर की थी शादी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( US Nagar ) - जिले के खटीमा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है । यहां 5 महीने से लापता नानकमत्ता निवासी 38 वर्षीय पूजा मंडल की उसके प्रेमी मुस्ताक ने हत्या कर दी । हत्यारे मुस्ताक ने पहले पूजा मण्डल का गला रेता फिर उसका सिर और धड़ अलग - अलग कट्टों में भरकर नहर में फेंक दिया ।नवंबर 2024 से लापता थी पूजा -
गुरुग्राम के एक स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा नवंबर 2024 से लापता थी । दिसंबर माह में पूजा की बहन ने गुमशुदगी दर्ज कराई और मुस्ताक पर शक जताया था । पुलिस की जांच में पूजा की बहन का शक सच निकला ।पुलिस की पूछताछ में मुस्ताक ने उगला सच -
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू की । बताया जा रहा है , पुलिस की सख्त पूछताछ में मुस्ताक ने सच उगल दिया । बुधवार को हरियाणा पुलिस ने खटीमा पुलिस की मदद से युवती का धड़ नहर से बरामद किया है , जबकि अभी सिर नहीं मिला है ।तलाकशुदा थी पूजा मंडल -
नानकमत्ता के बंगाली कॉलोनी की रहने वाली पूजा मंडल तलाकशुदा महिला थी । बताया जा रहा है , पूजा का 2019 में अपने पति से तलाक हो गया था । बताया जा रहा है तलाक के बाद पूजा के दो बच्चे अपने पिता के साथ शक्तिफार्म में रहते हैं ।सितारगंज निवासी पंक्चर वाले मुस्ताक के साथ हुई मुलाकात -
मुस्ताक और पूजा का प्रेम - प्रसंग रुद्रपुर से साल 2022 में शुरू हुआ । तब मुस्ताक चकरपुर कुटरी में पंक्चर की दुकान चलाता था ।फिर दोनों गुरुग्राम चले गए और पूजा गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करने लगी , तो मुस्ताक टैक्सी चलाने लगे । दोनों गुरुग्राम में डेढ़ वर्ष लिव - इन - रिलेशनशिप में रहे और इसके बाद साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली ।फिर बिना बताए मुस्ताक ने की दूसरी शादी -
वर्ष 2022 में मुस्ताक ने बिना पूजा को बताए किच्छा से दूसरी शादी कर ली । जब दूसरी शादी की खबर पूजा को लगी तो मामला 2024 में सितारगंज कोतवाली पहुंचा । पूजा ने तहरीर में बताया कि , मुस्ताक ने पहचान छुपाकर हिन्दू रीति - रिवाज से शादी की थी ।हत्यारा , पूजा को रास्ते से हटाने के लिए अपनी बहन के घर लाया -
जब पूजा को मुस्ताक की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने काफी हंगामा किया । पूजा के न मानने पर मुस्ताक उसे रास्ते से हटाने का मन बना चुका था । पूजा को रास्ते से हटाने के लिए मुस्ताक उसे अपनी अपनी बहन के घर इस्लामनगर , खटीमा ले आया । शातिर हत्यारा रात के समय पूजा को घुमाने के लिए नदन्ना नहर की ओर ले गया और फिर पूजा का सिर धड़ से अलग कर ठिकाने लगा दिया । अब पुलिस जांच कर रही है कि , पूजा की हत्या अकेले मुस्ताक ने की है या फिर इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं ।