आफत : आग से 10 मकान ख़ाक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले के सालरा गांव के लोगों के लिए सोमवार का दिन आफत भरा रहा । मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में उस वक्त चीख - पुकार मच गई जब दोपहर 11 बजे गांव के घरों से धुवां उठने लगा । शार्ट शर्किट से लगी इस आग में 10 मकान स्वाहा हो गए औऱ 4 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है । बताया जा रहा है इस भीषण अग्निकांड में एक कुठार ( अन्न रखने का घर ) भी जलकर स्वाहा हो गया । भीषण आग को बुझाने में गांव के 6 लोग झुलस गए जिसमें से यमराज थापा पुत्र रेशम थापा को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया औऱ अन्य घायलों का गांव में ही उपचार किया गया । गनीमत रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि नहीं हुई । फायर ब्रिगेड , पुलिस सहित अन्य विभागों के ऑफिसों में फोन की घंटियां एक साथ बजने से आग की सूचना मिलते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया । प्रशासन ने राहत एवं बचाव के लिए टीम रवाना की औऱ 8 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद टीम गांव पहुंची तो तब तक सब ख़ाक हो चुका था । बताया जा रहा है प्रशासन ने वायुसेना का हैलीकॉप्टर भी तैयार रखा था लेकिन चिंता की बात तो ये है कि हैलीकॉप्टर को उड़ने का मौका नहीं मिल पाया । अगर सरकार गांव तक सड़क पहुंचा पाती तो शायद आज ये घर बच सकते थे । जिलाधिकारी ने मदद का आदेश देते हुए प्रभावित 22 परिवारों के लिए प्रति परिवार 5 हजार रुपये की तत्काल राहत सहायता , प्रति परिवार 1 तिरपाल औऱ प्रति परिवार 2 कंबल सालरा गांव भेजे ।