बवाल के बाद , छावनी में तब्दील हुआ नैनीताल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले में बुजुर्ग द्वारा 12 वर्षीय बच्ची का दुष्कर्म किए जाने के बाद बवाल मचा हुआ है । जगह - जगह जुलूस , तोड़फोड़ के बाद जनपद नैनीताल में आम जनता में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने आज भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च नैनीताल थाना परिसर से शुरू होकर खड़ी बाजार , बड़ा बाजार , चीनाखान , रिक्शा स्टैंड , मॉल रोड , घोड़ा स्टैंड सहित शहर के प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजरा । इस फ्लैग मार्च में पुलिस बल के साथ - साथ PAC , SSB एवं अन्य सुरक्षा इकाइयों ने भाग लिया । आमजन को यह संदेश दिया गया कि कानून - व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है । फ्लैग मार्च के पश्चात एसएसपी श्री मीणा ने कहा , नैनीताल पुलिस आम जनता की सेवा व सुरक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है । शहर की कानून - व्यवस्था को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी है । सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने या सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।