10वीं में छात्र एक और शिक्षक सात , फिर भी सभी विषयों में हुआ फेल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के ओखलकांडा विकासखंड से एक हैरान कर देने वाली बात सामने आ रही है । यहां एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 10वीं के परिणाम देखकर हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है । यहां हाईस्कूल में एक छात्र ने परीक्षा दी और सभी विषयों में फेल हो गया । इस विद्यालय की ये हालत तक है , जब स्कूल में 7 शिक्षकों का स्टाफ़ है । बताया जा रहा है , ये अजब - गजब मामला तब सामने आया जब शिक्षा विभाग ने खराब परिणाम वाले स्कूलों की स्क्रूटनी की । शिक्षा विभाग ने अब इस मामले का संज्ञान लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक छात्र के सबसे अधिक अंक हिंदी विषय में आए हैं । छात्र के हिंदी विषय में 10 अंक हैं ।जानिए , क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक -
विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है , शिक्षकों ने लगातार कक्षाओं में पढ़ाया है । अब सबसे बड़ा सवाल तो ये उठता है कि , अगर शिक्षकों ने लगातार कक्षाओं में पढ़ाया तो परिणाम ऐसा क्यों ? अब बीईओ ने लापरवाही पर स्कूल के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है । अब इस मामले में विभागीय जांच की जा रही है और अधिकारियों का कहना है नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगा क्योंकि रिजल्ट का शून्य प्रतिशत होना गंभीर बात है ।