मौत : पोती की शादी का निमंत्रण देने जा रही दादी की करंट से मौत , मचा कोहराम
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - जिले से एक दुःखद खबर सामने आ रही है । यहां , जिले में पोती की शादी का निमंत्रण कहने घर से गांव जा रही एक बुजुर्ग महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई । जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक , कपकोट तहसील के गोगिना में बृहस्पतिवार शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के कारण बिजली की लाइन पर पेड़ गिर गया था । बताया जा रहा है , पेड़ पोल की सपोेर्टिंग वायर से लगा हुआ था । इस कारण गीली जमीन में करंट फैल गया । देर शाम 62 वर्षीय लीला देवी पत्नी पत्नी स्व० खुशाल सिंह अपनी पोती की शादी का निमंत्रण कहने घर से निकली थी । पोल के पास से गुजरने के दौरान उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा है , लीला देवी का लड़का दिल्ली में नौकरी करता है और उनकी एक लड़की की शादी हो गई है ।अब घटना के बाद यूपीसीएल के खिलाफ लोगों में आक्रोश -
इस हादसे के बाद लोगों में यूपीसीएल के खिलाफ आक्रोश है । उन्होंने यूपीसीएल की लापरवाही को हादसे की वजह बताते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है । लोगों ने आर्थिक सहायता न देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।जानिए , क्या कहता है यूपीसीएल -
यूपीसीएल ने करंट से महिला की मौत के मामले में कमेटी बना दी है । कमेटी में ईई यूपीसीएल अल्मोड़ा , एई यूपीसीएल अल्मोड़ा और एई यूपीसीएल बागेश्वर को कमेटी में शामिल किया गया है । रिपोर्ट आने के बाद महिला के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा ।