यहां किशोरी की मिली लाश , फैली सनसनी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टिहरी गढ़वाल ( Tehri Garhwal ) - जिले में एक किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । बताया जा रहा है , किशोरी लापता थी और आंखिरकार 12 दिनों बाद थौलधार विकासखंड के एक गांव से लापता लड़की का शव बरामद हो गया है । बताया जा रहा है , शव गांव के पास ही खाई में मिला है । फिलहाल टिहरी पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है , लेकिन शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लड़की की मौत का असली वजह पता चल सकेगा । बताया जा रहा है , कि एक दोस्त की मौत के बाद वो सदमे में आ गई थी । माना जा रहा है कि उसी वजह से लड़की ने खौफनाक कदम उठाया होगा ।20 अप्रैल से चल रही थी लापता -
दरअसल बीती 20 अप्रैल को टिहरी जिले के थौलधार विकासखंड के एक गांव की 14 साल की लड़की रथी देवता के मेले में गई थी और वापसी में घर जाते समय अचानक लापता हो गई थी । बताया जा रहा है कि लड़की ने घर आते समय स्थानीय व्यक्ति से कार में लिफ्ट ली थी । परिवार वालों ने लिफ्ट देने वाले गाड़ी के ड्राइवर पर शक जाहिर किया था । काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का कुछ पता नहीं चल पा रहा था , जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी ।300 मीटर खाई में मिली लाश -
पुलिस प्रशासन ने गांव के पास सर्च अभियान चलाया , जिसके बाद 2 मई को लड़की का शव कांडीखाल चौकी से 3 किलोमीटर दूर 300 मीटर खाई में बरामद हुआ है । पुलिस ने लड़की द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई है , लेकिन मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।पुलिस की विवेचना में ये बात आई सामने -
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की का एक दोस्त था , जिसकी देहरादून में 16 अप्रैल को ट्रेन के आगे आने से मौत हो गई थी । इसकी जानकारी लड़की को मेले में ही एक दोस्त के जरिए पता चली थी , जिसके बाद लड़की सदमे में आ गई थी ।